नई दिल्लीः मान लीजिए कि आप नौकरी कर रहे हैं और आपकी सैलरी 6 डिजिट में या लाख रुपये और उससे ऊपर है तो आपको निश्चित तौर पर अपने रिटायरमेंट के समय एक अच्छा खासा अमाउंट चाहिए होगा. जैसे-जैसे महंगाई का दौर बेहद तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि आने वाले कुछ दशकों में ये कहां तक पहुंचेगी. इसी समय आपके काम आती है SIP यानी सिस्टेमैट्क इंवेस्टमेंट प्लान या सिप. एसआईपी के जरिए एक अच्छा अमाउंट इकट्ठा हो जाता है, ये तो आपने सुना होगा लेकिन इसको कैसे प्लान करें, अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां देखें.

जानिए क्या कहते हैं जानकारअगले 25 सालों बाद अगर आपको 10 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य पूरा करना है तो आपको एक बड़े तथ्य का ध्यान रखना होगा. ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी और सीईओ पंकज मठपाल का कहना है कि रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किसी को भी महंगाई के फैक्टर को ध्यान में रखना चाहिए. निवेशकों को ये सलाह दी जाती है कि अगर वो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए निवेश कर रहे हैं तो सालाना 10 फीसदी की महंगाई दर को ध्यान में रखें. जिस किसी इंवेस्टमेंट टूल को वो चुन रहे हैं उसमें इस बात की ताकत होनी चाहिए कि वो 10 फीसदी की महंगाई दर को पीछे छोड़कर आपका कॉरपस बनाए और बढ़ाता रहे. 

25 साल के लंबे गोल के लिए कौनसा इंवेस्टमेंट टूल है बेहतर25 साल का इंवेस्टमेंट पीरीयड एक अच्छा समय है और इस टाइम के लिए पंकज मठपाल इक्विटी म्यूचुअल फंड को अपनाने की सलाह दे रहे हैं. ये मानी गई महंगाई दर को पीछे छोड़कर आपके इंवेस्टमेंट गोल को पूरा कर पाएगी. अगर आप 25 साल के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपका 10 करोड़ रुपये के कोष का लक्ष्य पूरा हो सकता है. इसके लिए आप एसआईपी (SIP) का रास्ता चुनें और इक्विटी म्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Petrol Price: क्रूड हो रहा सस्ता फिर भी भारत में क्यों नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम? कैसे घटेंगे रेट- यहां जानें

Pm Kisan Scheme: खुशखबरी, पीएम किसान निधि को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खाते में आ रहे 2000 रुपये?