Pm Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. दिसंबर महीने में ही सरकार आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त जल्द ही आ सकती है. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. 


15 दिसंबर को क्रेडिट हो सकता है पैसा
आपको बता दें अब तक किसानों के खाते में 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है और 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक यानी क्रिसमस से पहले ही खाते में आ सकती है. अगर आपको 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आपके खाते में 9वीं और 10वीं दोनों किस्तों का पैसा मिलाकर 4000 रुपये भी आ सकते हैं.


इस तरह चेक कर सकते हैं पीएम किसान किस्त का स्टेटस ( how can check pm kisan status)



  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • किसान वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.

  • इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.

  • इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.

  • इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.


आमदनी बढ़ाने के लिए शुरू की थी योजना
आपको बता दें केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को ठीक करने के लिए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इसमें सरकार 3 किस्तों में 2000-2000 रुपये देती है. 


कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Petrol Rate Today: पेट्रोल भरवाने से पहले चेक कर लें आज के लेटेस्ट रेट्स,  IOCL ने जारी कर दी नई कीमतें


सरकारी स्कीम में पैसा लगाकर बने लखपति, सिर्फ 250 रुपये जमा करने पर आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख, जानें कैसे?