विराट ने अनुष्का को पहनाई बेशकीमती हीरे की अंगूठी, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
(Photos: Social Media)
इंगेजमेंट के बाद इन दोनों सितारों अपने अपने परिवार के साथ कुछ यूं पोज दिया.
इन दोनों के इँगेजमेंट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
इस अंगूठी की खासियत ये है कि आप इसे जितनी बार भी अलग एंगल से देखेंगे इसका डिजाइन आपको अलग ही नजर आएगा. इसके साथ की इस अंगूठी की कीमत की बात करें तो ये 1 करोड़ रुपए है. अंगूठी को वाकई में देखने के बाद नजरें हटाना काफी मुश्किल है.
बताया जा रहा है कि विराट को जैसी अंगूठी अनुष्का को पहनानी थी उसके लिए उन्होंने एक बहुत ही बेशकीमती हीरे को चुना था जिसे विशेष रूप से ऑस्ट्रिया के एक ऐस डिजाइनर ने तैयार किया है.
विराट के ऐसे केयरिंग नेचर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि अनुष्का बेहद लकी हैं कि उन्हें विराट जैसा जीवनसाथी मिला है. खैर आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विराट ने अनुष्का का ध्यान रखने के लिए कुछ बेमिसाल काम किया हो.
साल की सबसे सबसे ग्रैंड और मोस्ट अवेटिड विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी तो हो चुकी हैं. जिसकी तस्वीरों से सोशल मीडिया पूरी तरह गुलजार है. शादी के लिए दोनों का जोड़ा सब्यासाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था जिसमें ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी.
अनुष्का को लेकर विराट पहले से ही बहुत केयरिंग हैं और समय-समय पर अनुष्का के लिए पब्लिकली अपना प्यार भी जताते रहते हैं.
इस स्टार कपल की शादी में यूं तो सभी चीजें स्पेशल थीं लेकिन सबसे ज्यादा स्पेशल थी वो अंगूठी जो विराट ने अनुष्का को पहनाई है. इस बेहद खूबसूरत अंगूठी को ढूंढने में विराट को 3 महीनें लगे थे.
विराट और अनुष्का की शादी के जोड़े की तारीफों से सोशल मीडिया पटा हुआ है लेकिन क्या आपने अनुष्का की सगाई की वो अंगूठी देखी है जो विराट ने उन्हें पहनाई है?
विराट के करियर में गिरावट आने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही अनुष्का का बचाव जिस तरह से इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए विराट ने किया था वो वाकई मिसाल कायम करने लायक है. इसके साथ ही अपनी कामयाबी में अनुष्का को श्रेय देना... और न जानें कितनी ही मिसाल विराट ने खड़ी की हैं.