विराट-अनुष्का ने लिए सात फेरे, सितारों ने ऐसे दी बधाई
क्रिकेटर उमेश यादव ने ट्वीट किया, ''आप दोनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं. भगवान आपको बहुत सारी खुशियां दें.
अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी नवयुगल को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''बधाई, ये पार्टनरशिप कभी खत्म ना हो. गॉड ब्लेस.''
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा, ''प्रिय विराट और अनुष्का आपको अपनी ज़िन्दगी की नयीं पारी की शुरुआत के मौक़े पर ढेर सारी शुभ कामनाएं. ईश्वर आपको हमेशा ख़ुश रखे.''
अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, अनुष्का और विराट आपको और आपके परिवार को दिल से बधाई.''
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से भी बधाई दी गई.
सांसद अनुराग ठाकुर ने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ''विराट और अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं. क्लब में स्वागत है.''
शादी की खबर के बाद विराट और अनुष्का को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, जुग जुग जीवे ये सोनी जोड़ी. रब हमेशा खुश रखे.''
एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लगी, इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपनी शादी की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. इसके साथ ही लंबे वक्त से चल रही इनकी शादी की अटकलों पर अब विराम लग गया. इटली के मिलान से 34 किलो मीटर दूर सिएन में विराट और अनुष्का ने आज एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.