'ड्रीम गर्ल' ने ओपनिंग कलेक्शन से तोड़े सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, ये हैं Top 5 फिल्में
ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल 10.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर जैसे कई नामी कलाकार नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग हासिल की है. इसी आंकड़े के साथ ये उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. हम आपको यहां उनकी पिछली 5 बड़ी ओपनिंग्स के बारे में बता रहे हैं. आगे की स्लाइड्स का रुख कर पढ़ें...
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर शुभ मंगल सावधान है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.71 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि ये ओपनिंग बहुत बड़ी नहीं है लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता और गजराज थे.
इसी लिस्ट में तीसरे स्थान पर 5.02 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'आर्टिकल 15' है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली और फिल्म की कुल कमाई भी शानदार रही.
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर पिछले साल रिलीज हुई 'अंधाधुन' है . श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ रुपए की कमाई थी.