In Pics: TIFF में हुआ 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर, रेड कार्पेट पर छाईं प्रियंका चोपड़ा
सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का प्रीमियर 13 सितम्बर को टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ. इस इवेंट में फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की. हालांकि यहां फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली जायरा वसीम को उनके फैंस ने काफी मिस किया. (Photo Credit: Getty Images)
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस प्रीमियर से प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो भी सामने आया हैं जिसमें वो काफी इमोशनल दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: Getty Images)
(Photo Credit: Getty Images)
तस्वीरों से साफ है कि इस फिल्म में प्रियंका और फरहान की जोड़ी परदे पर धमाल मचाने वाली है. (Photo Credit: Getty Images)
फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. (Photo Credit: Getty Images)
इस फिल्म में फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा के लव इंट्रेस्ट और पति के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. (Photo Credit: Getty Images)
मूवी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. द स्काई इज पिंक 25 देशों में रिलीज होगी. (Photo Credit: Getty Images)
बता दें कि द स्काई इज पिंक फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. वे एक युवा लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर थीं. (Photo Credit: Getty Images)
प्रियंका और फरहान के साथ इस फिल्म में ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने कुछ महीनों पहले ही एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया था. फिल्म की कहानी जायरा वसीम के कैरेक्टर के ईर्द गिर्द ही घूमती है. (Photo Credit: Getty Images)
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा उनके साथ सेल्फी और अपनी सुपरस्टार के साथ हाथ मिलाने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दिए. (Photo Credit: Getty Images)
स्टाइल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट बेहद ग्लैमरस अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. (Photo Credit: Getty Images)