IN PICS: टाइगर के साथ लंच पर पहुंची दिशा को फैंस ने घेरा, मुश्किल से बचकर निकले दोनों
एबीपी न्यूज़ | 27 Aug 2018 07:41 PM (IST)
1
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी).
2
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अक्सर साथ मे लंच या डिनर करते नजर आ जाते हैं. लेकिन इस बार इस स्टार कपल के साथ जो हुआ उन्होंने इस बारे में इन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा.
3
साथ में लंच पर निकले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को फैंस की भारी भीड़ ने घेर लिया. हालांकि इस दौरान दोनों ने ही अपना आपा नहीं खोया.
4
वहां, दिशा को फैंस ने इतनी बुरी तरह घेर लिया था कि 100 मीटर दूर खड़ी अपनी कार तक जाना भी मोहाल हो गया.
5
टाइगर इतनी जल्दी में निकले कि वो पीछे मुड़कर देखना ही भूल गए कि दिशा को फैंस ने बुरी तरह से घेर लिया है.
6
जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि टाइगर तो फिर भी किसी तरह फैंस की इस भीड़ से बचकर निकल गए. लेकिन दिशा यहां बुरी तरह फंसी नजर आ रही हैं.