खान परिवार ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया रक्षाबंधन, मलाइका बच्चों के साथ पहुंचीं, अरबाज की गर्लफ्रेंड भी आईं नज़र
अमृता ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने अरबाज खान को राखी बांधी.
अर्पिता के बेटे आहिल ने भी अपनी बहनों के साथ ये त्यौहार मनाया.
सलमान खान के परिवार ने कल बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार सेलिब्रेट किया.
सलमान इन दिनों फिल्म की शूटिंग माल्टा में कर रहे हैं. उनकी ये पुरानी तस्वीर बहन अर्पिता ने शेयर की.
सोहेल खान को राखी बांधने के बाद अर्पिता ने ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की.
आगे देखिए और भी तस्वीरें
सेलिब्रेशन के बाद पूरे परिवार ने साथ आकर पोज भी दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
अरबाज खान की एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा भी अपने बच्चों के साथ ये त्यौहार सेलिब्रेट करने पहुंचीं.
(Photo: Manav Mangalani)
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड भी यहां नज़र आईं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सलमान के पैरेंट्स भी यहां नज़र आए.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)