रक्षाबंधन की परंपरा से अलग आमिर खान ने बहनों की कलाई पर बांधी राखी
आमिर खान की मां, उनकी पत्नी, उनकी बहने और भांजे इमरान खान एक ही तस्वीर में साथ दिखाई दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आमिर ने इसके ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि लड़का और लड़की दोनों ही बराबर हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आमतौर पर राखी भाई की कलाई पर बहन बांधती है, लेकिन आमिर खान ने रक्षाबंधन पर अपनी दोनों बहनों निखत और फरहत की कलाई पर राखी बांधी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर आमिर खान का पूरा परिवार एक साथ नज़र आया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
लेकिन आमिर खान हर चीज़ को अलग ढंग से करने के लिए जाने जाते हैं. शायद यही वजह है कि आमिर ने रक्षाबंधन भी अपने ही खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस साल बॉलीवुड सितारों ने राखी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया है. रक्षाबंधन मनाने वालों की फेहरिस्त में इस बार आमिर खान का भी नाम है. उन्होंने अपनी दोनों बहनों निखत और फरहत के साथ इस त्योहार को मनाया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)