दोस्त अहान पांडे के साथ मूवी देखने पहुंची शाहरूख खान की बेटी सुहाना, देखें थियेटर के बाहर की तस्वीरें
सुपरस्टार शाहरूख खान की बेटी सुहाना इन दिनों सुर्खियों में हैं. कल रात सुहाना अपने दोस्त अहान पांडे के साथ मुंबई के एक थियेटर में मूवी देखने पहुंची. जब ये दोनों थियेटर से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कर ली गईं. आगे देखें तस्वीरें
सुहाना ब्लैक हॉल्टर टॉप और ब्लैक Ripped Jeans में नज़र आई थीं.
बता दें कि इससे पहले ये दोनों लैक्मे फैशन वीक में साथ नज़र आए थे.
आपको बता दें कि पापा किंग खान की तरह सुहाना भी एक्टिंग में करियर आजमाना चाहती हैं.
ये दोनों स्टार किड अपने दोस्तों के साथ एक ब्रिटिश ब्रांड के प्रीव्यू में साथ पहुंचे थे.
अहान पांडे ने तो पैपराजी को पोज भी दिया.
बता दें कि अहान पांडे अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं.
अभी सुहाना अपनी पढ़ाई कर रही हैं और शाहरूख चाहते हैं कि उन्हें जो भी करना हैं करें लेकिन उससे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. (Photos: Manav Mangalani)
सुहाना कैमरे को देखकर बिल्कुल भी घबराती नज़र नहीं आईं.
कुछ समय पहले खुद शाहरूख खान ने एक इंटरव्यू में सुहाना की एक्टिंग में दिलचस्पी के बारे में बताया था.
ये दोनों स्टार किड पैपराजी के सामने बहुत ही सहज नज़र आए.
सुहाना कारगो और क्रॉप टॉप में नज़र आईं.
सुहाना इस दौरान कैजुअल लुक में Gorgeous लग रही थीं.