सलमान खान के घर इस बार नहीं मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, और ये है उसकी वजह...
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान का परिवार गणेश चतुर्थी का पर्व अपने घर पर नहीं मनाएगा.
सलमान दिन में अबू धाबी से आएंगे फिर अगले दिन की शूटिंग के लिए वापस चले जाएंगे. कैटरीना कैफ जो सलमान खान के परिवार के काफी क्लोज मानी जाती हैं.
सलमान 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी में आने की प्लानिंग कर रहे हैं. खान परिवार गणेश चतुर्थी को धूम-धाम से मनाने के लिए जाना जाता है.
फिलहाल सलमान अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
हम सब जानते हैं कि सलमान खान गणपति बप्पा के कितने बड़े भक्त हैं. यही वजह है कि सलमान और उनका परिवार पिछले पंद्रह सालों से गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाता आ रहा है.
पिछले साल फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के चलते वो गणेश उत्सव में नहीं आ पाए थे,लेकिन इस बार वो इसे मिस नहीं करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि सलमान अपनी शूटिंग में व्यस्त होने के बाद भी इस त्योहार को सेलिब्रेशट करना नहीं भूलते हैं.
खबर है कि इस बार सलमान का ‘खानदान’ इस त्योहार को सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर मनाएगा.