Photos: 'पैनमैन' को प्रमोट करने 'पैडवुमन' बनकर पहुंची सोनम कपूर, स्कूल में बांटे सेनेटरी नैपकिन
सोनम ने कहा है कि इस फिल्म के आने से लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और वो खुलकर इस बारे में बात कर सकेंगे
इस इवेंट में सोनम ने कहा, 'मैं जब 15 साल की थी जब मुझे पहली बार पीरियड्स हुए और मैं इस बात बहुत खुश थी. मैं खुश इसलिए थी क्योंकि मेरी सभी सहेलियों को मुझसे पहले पीरियड्स होना शुरू हो गए थे और मुझे लगता था कि मेरे साथ कुछ गड़बड़ है.'
फिल्म पद्मावत के 25 जनवरी को रिलीज होने के कारण फिल्म की डेट आगे बढ़ाकर 9 फरवरी करदी गई.
हाल ही में सोनम कपूर फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची.
सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी.
इस दौरान सोनम और फिल्म के निर्देशक आर बाल्कि पैड के साथ पोज भी देते नजर आए.
इस कार्यक्रम में सोनम ने स्कूली छात्राओं को सेनेट्री पैड्स भी बांटे.
इस दौरान सोनम अपनी छोटी-छोटी फैंस के साथ सेल्फी लेती भी नजर आई. Photo (Manav Manglani).
कार्यक्रम में सोनम कपूर का ट्रेडिशनल तरीके से स्वागत हुआ.
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'पै़डमैन' 9 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन करती दिख रही है.
पैनमैन को प्रमोशन करने के दौरान स्कूली छात्राओँ के सामने सोनम कपूर का पैडवूमन का अवतार नजर आया.