PHOTOS: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणवीर के अजीबो-गरीब स्टाइल के आगे फीकी पड़ी ये एक्ट्रेसेस
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक खास अंदाज में पहुंची. अपने स्टाइल से जहां वो सबका दिल जीतती नजर आईं वहीं, एक्टर रणवीर सिंह ने अपने अतरंगे स्टाइल स्टेटमेंट से एक बार फिर सारी लाइम लाइट अपनी ओर खींच ली.
रणवीर सिंह ने अपनी इस खास ड्रैस से सबकी निगाहें अपनी ओर कर ली. बता दें कि रणवीर ने अपनी ड्रैस पर 80-90 के दशक की अपनी पसंदीदा पोस्टर प्रिंट करवाए हैं. सभी फोटो (इंस्टाग्राम).
शादी के बाद सुरवीन चावला भी इस अवॉर्ड नाइट को अटैंड करने पहुंची.
इस खास शाम को रेखा ने हमेशा की ही तरह अपने अंदाज से चार चांद लगा दिए.
रकुलप्रीत भी इस अवॉर्ड नाइट में चार चांद लगाती नजर आईं.
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा पिंक गाउन में पहुंची. इस आउटफिट में प्रीति बेहद क्यूट लगी.
फिल्मफेयर अवॉर्ड में परिणीति चोपड़ा इस सिल्वर गाउन में कहर ढाती नजर आई.
माधुरी दीक्षित भी हसबैंड के साथ क्लासी अंदाज में फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में पहुंची.
इस अवॉर्ड फंक्शन की खास बात ये रही कि इसमें यूलिया वेंतूर सलमान नहीं बल्कि मनीष पॉल के साथ पहुंची.
इस डार्क ब्राइन गाउन में काजोल काफी खूबसूरत लगीं.
इस दौरान काजोल, जया बच्चन के साथ भी पोज देती हुईं नजर आईं.
आथिया शेट्टी भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में अवॉर्ड फंकशन में पहंची.
आलिया भट्ट 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कुछ इस अंदाज में पहुंची.