ननद सोहा अली से डरती हैं करीना कपूर खान, खुद किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वो मुश्किल से किसी से डरती हैं, लेकिन अपने परिवार में वो अपनी ननद सोहा अली खान से बहुत डरती हैं. सोहा की बुक लॉन्च के दौरान करीना ने अपने कई राज से पर्दा उठाया है.
बुक लॉन्च के दौरान करीना ने कहा, ‘‘मैं मुश्किल से किसी से डरती हूं और मीडिया यह जानता है. लेकिन परिवार में एक शख्स है जिससे मैं पूरी तरह से डरती हूं और वो सोहा हैं.
इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भासकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
आपको बता दें कि करीना कपूर की अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ है. जो अगले साल 18 मई 2018 को रिलीज हो रही है.
करीना ने कहा कि वह अपने आप को सोहा के पति कुणाल खेमू की स्थिति में पाती हैं. कुणाल ने कहा है कि जब वे बात करते हैं तो सोहा कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें वह समझ नहीं पाते हैं.
नर्वस होने की बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं, सैफ और सोहा के साथ डिनर करने के दौरान थोड़ा नर्वस महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि हे मेरे ईश्वर, मैं इस बातचीत को कभी नहीं समझ पाऊंगी.’’
सोहा के ज्ञान की प्रशंसा करते हुए करीना ने कहा कि जब भी वह अपने पति सैफ अली खान और सोहा के बीच बातचीत सुनती हैं तो वह नर्वस महसूस करती हैं. करीना को उनके बीच की बातचीत समझने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
करीना ने ये भी बताया कि वो अपनी ननद सोहा अली खान और पति सैफ अली खान के बीच की बातों को कभी समझ नहीं पाती हैं. करीना ने सोहा के ज्ञान और उनकी भाषा की भी तारीफ की.
आपको बता दें कि करीना बीती रात सोहा की किताब ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ के लॉन्च के मौके पर बोल रही थीं.
करीना ने ये भी बताया कि सैफ और सोहा के साथ डिनर के दौरान वो नर्वस फील करती हैं
करीना ने आगे कहा, ‘‘अगर कुणाल नहीं समझ सकते हैं तो मैं तो समझ ही नहीं सकती हूं. सोहा बहुत विनम्र हैं.’’
क्या आपको इस बात पर यकीन होगा कि बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार करीना कभी किसी के सामने नर्वस भी फील कर सकती हैं. लेकिन ये सच है. करीना सैफ और सोहा के साथ डिनर करते समय नर्वस हो जाती हैं.