बेटी मीशा के साथ पहली बार पब्लिकली नजर आए शाहिद कपूर, देखें Pics
बेटी मीशा के जन्म के बाद से ही शाहिद अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
तो अभी उनकी बेटी झलक पाने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. (Photo: Manav Mangalani)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर दो दिन पहले अपनी दो महीने की बेटी मीशा के साथ पहली बार पब्लिकली नजर आए. शाहिद अपनी पत्नी मीरा और बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि शाहिद की पत्नी मीरा ने 26 अगस्त को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. (Photo: Manav Mangalani)
ऐसा कहा जा रहा है कि शाहिद छुट्टियां मनाने के लिए कहीं देश से बाहर गए हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इस वजह से कल शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे थे. (Photo: Manav Mangalani)
शाहिद ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थे और तौलिए से उसे इस कदर ढ़क रखा था कि कहीं से भी उसकी झलक किसी को ना मिल सके. (Photo: Manav Mangalani)