शिल्पा शेट्टी के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंची दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां
इस दौरान राज कुंद्रा रोते हुए नजर आए.
शिल्पा शेट्टी के पिता के अंतिम संस्कार में कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थीं.
कोरियाग्राफर टैरेंस लुईंस भी यहां पर शोकाकुल परिवार का साथ देने आए थे.
शिल्पा के पिता का शव जब घर पहुंचा तो उन्हें अंतिम विदाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शिल्पा और शमिता इस दुख की घड़ी में हाथों में हाथ डाले एक दूसरे को ढांढस बंधाती दिखीं.
अंतिम संस्कार के लिए शमिता शेट्टी और शिल्पा दोनों साथ पहुंचे.
शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी ने क्रियाकर्म में आए लोगों का आभार व्यक्त किया.
कल सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र देजू शेट्टी का दिल का दौरा पड़ने से वर्सोवा स्थित उनके घर में निधन हो गया. कल सुरेंद्र शेट्टी को दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां इस दुख की घड़ी में शिल्पा शेट्टी के शोकाकुल परिवार का साथ देने अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान, एक्टर अक्षय कुमार, जूनियर बी अभिषेक बच्चन सहित कई सितारे पहुंचे.
अभिनेता सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान भी इस मौके पर पहुंचे थे.
सुरेद्र शेट्टी को मुखाग्नि उनके दामाद और शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने दी.
मोहब्बतें फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झिंगियानी भी यहां पर देखी गईं.
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार और 'थ्री ईडियट्स' में से एक माधवन भी शिल्पा शेट्टी के परिवार को सांत्वना देने आए थे.
कोरियाग्राफर गणेश हेगड़े भी शिल्पा के पिता को अंतिम विदाई देने के लिए आए थे.
अभिनेता अक्षय कुमार भी अतिम विदाई देने पहुंचे.
अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार
अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.