In Pics: ऑटोरिक्शा में दोस्त के साथ मस्ती करती दिखीं सारा अली खान, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
अगर आप सारा अली खान को ऑटो रिक्शा में बैठा देखें, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा को ऑटो रिक्शा से जाने में कोई हिचक नहीं है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एक वर्कआउट सेशन के लिए वह ऑटो से जाती नजर आईं. उनकी इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें हम उनके फैंस के लिए लेकर आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दरअसल, सारा को बांद्रा में सेलिब्रिटी स्टाईलिस्ट तान्या घावरी के साथ एक ऑटो से बाहर आते देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोशल मीडिया पर छाए एक वीडियो में तान्या ऑटो-रिक्शा चालक से छुट्टे ले रही हैं और दोनों खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपने वर्कआउट सेशन के लिए सारा 'पिलेट्स गर्ल' के स्लोगन वाला गंजी टॉप और काले रंग की शॉर्ट्स पहने नजर आई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही अभिनेत्री खुले बालों में हेयरबैंड लगाए और एक गुलाबी रंग का टोट बैग थामे दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई में सारा को पहली बार ऑटो में नहीं देखा गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी उन्हें अनन्या पांडेय के साथ ऑटो में देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा 1995 में आई फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक और 'लव आजकल 2' में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)