IN PICS: बेटियों के साथ आउटिंग करते दिखे अर्जुन रामपाल, यहां देखिए खूबसूरत बॉन्डिंग
अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, खुशनसीब हूं कि एक बार फिर से नई शुरुआत कर पा रहा हूं, इस बच्चे के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
बेटियों के साथ पोज देते अर्जुन रामपाल. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में सभी एक दूसरे के साथ गुड टाइम स्पेंड कर काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में साफ है कि अर्जुन रामपाल सभी रिश्तों को काफी अच्चे से साथ लेकर चलते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्जुन रामपाल की बेटियों के नाम माहिका और मायरा हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनो की ही अपने पापा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां उनकी पहली पत्नी मेहर जेसिया से हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्जुन रामपाल अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने के बाद से ही गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस के साथ रिलेशन में हैं लेकिन अपने रिश्तों का असर उन्होंने अपने दोनों बेटियों पर नहीं पड़ने दिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्जुन रामपाल बहुत जल्द एक और बच्चे के पिता बनने वाले हैं जिसे उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस जन्म देंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल हाल ही में दोनों बेटियों के साथ डिनर के बाद स्पॉट हुए. इस दौरान उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)