IPL क्लोज़िंग सेरेमनी में इरफान पठान के नन्हें से बेटे संग मस्ती करते दिखे सलमान खान
कल हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर जीत का परचम लहराया. इस मुकाबले में हिंदी कॉमेंट्री में सलमान खान और अनिल कपूर ने भी शिरकत की. इस दौरान दोनों ही अभिनेताओं ने मैच की कॉमेंट्री भी की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
खास बात ये भी है कि हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘सेल्फिश’ को सलमान खान ने खुद लिखा है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया है. ट्रेलर में सलमान के एक्शन की खूब तारीफ हुई है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
‘रेस 3’ का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे कलाकार नजर आएंगे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के प्रमोशन को लेकर आईपीएल की क्लोज़िंग सेरेमनी का हिस्सा बने थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर सलमान की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वो इरफान के नन्हें से बेटे इमरान के साथ नजर आ रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान दो साल के इमरान भी सलमान के साथ मस्ती के मूड में दिखे. इमरान सलमान की ब्रेसलेट के साथ भी खेलते नजर आए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान सबसे खास चीज़ जो देखने को मिली वो ये थी कि सलमान खान ऑलराउंडर गेंदबाज़ इरफान पठान के बेटे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)