In PICS: अब चोटी लुक में नहीं दिखेंगे तैमूर अली खान, करवाया न्यू Haircut
ABP News Bureau | 28 May 2018 09:16 AM (IST)
1
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी )
2
सेट पर जाने में उनकी मदद करते दिखते हैं डैडी सैफ अली खान , दोनों को ही इन दिनों कई बार सेट पर देखा गया है.
3
करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान की यूं तो हर छोटी से छोटी चीज उनके फैंस को पसंद आती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका चोटी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है.
4
तैमूर की मम्मी करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन्स में बिजी हैं. इसी के चलते तैमूर अक्सर मम्मी से मिलने सेट्स पर ही पहुंच जाते हैं.
5
तैमूर की ये तस्वीरें चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
6
हमेशा की ही तरह तैमूर अपने इस नए लुक में भी बेहद क्यूट लग रहे हैं.
7
लेकिन अब तैमूर अली खान एक दम नए लुक में नजर आ रहे हैं. रविवार को तैमूर का हेयर कट करवाया गया और उनकी ये न्यू फोटोज सामने आईं हैं.