ये है सलमान की पिछली 5 रिलीज फिल्मों की कमाई, क्या इस बार टूटेगा ये रिकॉर्ड
किक: इस लिस्ट में आखिरी फिल्म है 'किक'. साल 2015 नमें आई सलमान की इस फिल्म में उनके साथ थी जैकलीन. गानों से लेकर फिल्म की कहानी और जैकलीन सलमान की कैमिस्ट्री सभी चीजों की काफी चर्चा रही थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने 233.00 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
बजरंगी भाईजान: साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सलमान की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में स,लमान से ज्यादा लाइमलाइट हर्षाली को मिली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की थी.
'प्रेम रतन धन पायो': 'मैनें प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' ने सलमान खान के साथ धमाल मचा चुके सूरज बड़जात्या ने एक बार फिर सलमान खान के साथ हिट फिल्म दी. सलमान खान की इस फिल्म ने 207.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में सलमान खान के सोनम कपूर भी है. अब देखने वाली बात ये हैं कि क्या 'टाइगर जिंदा है' पहले दिन में 'प्रेम रतन धन पायो' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
'ट्यूब्लाइट': इसी साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूब्लाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर 214 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने कमाई को बढ़िया की थी लेकिन सलमान की फिल्म से उम्मीदें इससे कहीं ज्यादा रहती है. .यहां तक की साल 2012 में आई फिलम 'दबंग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर ली थी जिसके लिहाज से 'ट्यूब्लाइट' ने फैंस को निराश ही किया था.
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. यूं तो ये फिल्म कल रिलीज होने वाली है और इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी हो रही है. लेकिन सलमान खान से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखने वाले फैंस एक बार उनकी इससे पहले आई पांच फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन देख लें.
'सुलतान': साल 2016 में अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुलतान' एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. 300.45 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म सलमान की अब तक की पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा ने भी जमकर धमाल मचाया था.