क्या सलमान खान अपने 'स्वैग' से तोड़ पाएंगे शाहरुख के 'न्यू ईयर' का रिकॉर्ड?
सलमान खान की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद लिस्ट में दूसरा नंबर है 'सुलतान' का. इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी. खैर अब सलमान खान की इस फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई अब कहीं ज्यादगा मायने रखने वाली है.
फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड ऐनेलिस्ट का अनुमान है कि ये फिव्म पहले दिन 35 करोड़ रुपए ये ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होगी. अगर फिल्म इतनी ही कमाई करती है तो साफ है कि ये 'दबंग' जितनी ही सुपरहिट होगी.
सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है 2015 में आई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.34 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब देखना ये होगा की सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ-साथ शाहरुख की 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होती है या नहीं.
इसके बाद आज तक कोई भी फिल्म शाहरुख की इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. यहां तक की 'बाहुबली 2' भी शाहरुख के इस रिकॉर्ड से बेहद पीछे है. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 41 करोड़ रुपए कमाए थे. जिसके कारण सलमान खान की इस फिल्म से ये उम्मीद की जा रही है.
किंग खान की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' बॉलीवुड की अब तक की पहले दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. शाहरुख की 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कल यानि 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में ट्रेड ऐनेलिस्ट समेत फिल्म की पूरी टीम को इससे काफी उम्मीदें हैं.
जबरदस्त प्रमोशन, सलमान कैटरीना का स्वैग, न्यू ईयर और क्रिस्मस का मौका और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये तो साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है लेकिन इन सबके बीच जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये है कि क्या इस फिल्म से सलमान शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?