Screen Awards: सलमान-शाहरूख ने की खूब मस्ती, एक दूसरे का उड़ाया मज़ाक
रविवार शाम मुंबई में स्टार प्लस स्क्रीन अवॉर्ड्स का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे नज़र आए. ये समारोह इसलिए भी बहुत खास रहा क्योंकि काफी समय बाद इस समारोह को किंग खान और दबंग खान ने साथ-साथ होस्ट किया.
(Photo: Solaris Images)
यहां पर दोनों ने साथ-साथ मीडिया को भी संबोधित किया और अपनी दोस्ती को लेकर बहुत सारी बातें कीं.
यहां सलमान और शाहरूख एक साथ रेड कार्पेट पर भी नजर आए.
दोनों ने साथ-साथ स्टेज पर करन-अर्जुन फिल्म का क्लिप भी देखा.
(Photo: Solaris Images)
(Photo: Solaris Images)
(Photo: Solaris Images)
(Photo: Solaris Images)
इस अवॉर्ड समारोह में शाहरूख और सलमान के मस्ती की कुछ और तस्वीरें आगे देखिए (Photo: Solaris Images)
ये तस्वीर काफी दिलचस्प दिखी जिसमें सलमान खुद शाहरूख को ब्लेजर पहनाते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद शाहरूख ने भी सलमान को ब्लेजर पहनाया.
(Photo: Solaris Images)
शाहरूख ने इस दौरान सलमान की शादी ना होने पर भी मजाक उड़ाया और कहा कि वो 2042 में बाप बनेंगे.
इन दोनों ने इस दौरान खूब मस्ती की.
दोनों ने एक साथ मंच पर थिरकते भी नजर आए.
(Photo: Solaris Images)