युवराज और हेजल की शादी में जमकर नाचे अनुष्का-विराट!
टीम इंडिया में एक-एक करके सभी के सिर सेहरा सज चुका है.
इससे पहले गोवा एयरपोर्ट भी विराट-अनुष्का एक ही समय पर पहुंचे थे..
इसके बाद युवराज और हेजल ने बाहों में बाहें डालकर डांस किया..सबसे अंत में देखें दोनों का यह डांस...
विराट और अनुष्का ने पिछले कुछ महीनों में काफी वक्त साथ बिताया है. सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं कि अब देरी की क्या बात है?
आपको बता दें कि आपने यार युवराज की शादी में दोनों ने खूब ठुमके लगाए..
ये तस्वीरें हैं गोवा में युवराज की पार्टी की..टीम इंडिया के कई खिलाड़ी युवी की शादी की पार्टी में पहुंचे लेकिन पार्टी में रंग भरा विराट के डांस ने...
टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बेचलर विराट कोहली जमकर नाचे और साथ दिखीं उनकी गर्लफ्रैंड अनुष्का शर्मा जिन्होंने विराट का पूरा साथ दिया.
सीनियर खिलाड़ी में सिर्फ विराट ही बचे हैं जिनकी बारात का इंतजार है! आगे देखिए अनुष्का-विराट का डास का वीडियो...साथ ही देखें युवराज और हेजल का डांस भी... (Video Credit- The Viral VDeos)
पर पूरी शादी में विराट और अनुष्का छाए रहे..हर जगह दोनों साथ-साथ घूमते दिखे.
हाल ही में विराट ने 28वां जन्मदिन भी अनुष्का के साथ मनाया था
गोवा में युवराज और हेजल हिंदु रीति रिवाज से एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में बॉलिवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुई. लेकिन सबकी नजर विराट और अनुष्का शर्मा पर थी. जिन्होंने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया. सबसे अंत में देखिए कैसे युवराज की शादी में जमकर नाचे विराट और अनुष्का...