'दंगल' की स्क्रीनिंग पर बहुत ही CUTE लग रही थीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, देखें Pics
(Photo: Manav Mangalani)
सारा तेंदुलकर ब्लू जिंस के साथ ब्लैक टॉप पहने हुए थी और उनके हाथ में पिंक बैग था.
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
कल मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजिल और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे. इस स्क्रीनिंग पर महावीर सिंह फोगट भी पहुंचे. साथ ही रील और रीयल लाइफ गीता और बबिता ने भी साथ में फिल्म देखी. लेकिन इस स्क्रीनिंग के दौरान सबकी नज़रे सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर पर रहीं जो बहुत ही क्यूट लग रही थीं.
खास बात ये थी कि सारा और उनकी मां अंजलि दोनों ने साथ में स्माइल करते हुए बहुत सारे पोज दिए.
उनका ये सिंपल लुक पैपराज़ी को भी बहुत पसंद आया और उनकी बहुत सारी तस्वीरें क्लिक कर ली गईं.
(Photo: Manav Mangalani)
इस स्क्रीनिंग के दौरान 'दंगल' गर्ल के साथ-साथ सारा तेंदुलकर भी छाई रहीं.
आपको बता दें कि बहुत कम ही ऐसे मौके होते हैं जब सचिन तेंदुलकर अपनी इस प्यारी सी बिटिया के साथ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)