Dangal: बेटी सारा और पत्नी के साथ सचिन ने देखी फिल्म, फोगट फैमिली भी स्क्रीनिंग पर पहुंची
कल मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजिल और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे. इस स्क्रीनिंग में महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियां गीता और बबिता भी पहुंची. इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियां इस यहां मौजूद थीं. आगे देखिए तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
महावीर सिंह की दोनों बेटियां गीता और बबिता भी यहां पहुंची.
(Photo: Solaris)
सचित तेंदुलकर, राज ठाकरे, आमिर खान और महावीर सिंह फोगट ने पूरी दंगल टीम के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
(Photo: Solaris)
रील और रीयल लाइफ गीता और बबिता ने साथ-साथ पोज दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
राज ठाकरे अपनी पत्नी के साथ 'दंगल' देखने पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
अंजिल और सारा तेंदुलकर ने साथ में स्माइलिंग पोज भी दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए इस स्क्रीनिंग की कुछ और भी तस्वीरें
स्पेशल स्क्रीनिंग में महावीर सिंह फोगट भी पहुंचे. इन्ही के ऊपर 'दंगल' फिल्म बनी है.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
'दंगल' में बबिता और गीता का रोल कर रही हैं सान्या और फातिमा
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजिल और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे.