PHOTOS: बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करेंगी रवि किशन की बेटी रीवा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही है. रीवा भोजपुरी से नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों से डेब्यू करेंगी.
रीवा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
रीवा इस फिल्म को करण कश्यप बनाएंगे, जो खुद भी डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं.
रीवा किशन इस फिल्म में पद्मिनी कोहलापुरी के बेटे के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.
फिल्मों में डेब्यू से पहले रीवा दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के प्ले भी कर चुकी हैं.
ये तस्वीरें रीवा किशन के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
सोशल मीडिया के रीवा की डेब्यू का ऐलान हुआ है. रीवा फिल्म 'सब कुशल मंगल' में एक्टिंग करती दिखेंगी.
रीवा बहुत खूबसूरत हैं. चाहें ट्रेडिशनल अवतार हो या फिर वेस्टर्न, रीवा हर तरह की ड्रेस में ग्लैमरस नज़र आती हैं.
(PHOTOS: RIVA Instagram)
रवि किशन ने ट्विटर पर लिखा है कि ये उनके लिए गर्व का समय है. वो काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए कहा है कि रीवा का बचपन अभिनय करते और अभिनय का गुर सिखते हुए बीता है और वो जन्मजात कलाकार है. ऐसे में ये उनका फ्यूचर ब्राइट है.
रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.
इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी दिखेंगे.
खबरों की मानें तो रीवा इसमें स्मॉल टाउन गर्ल के किरदार में दिखेंगी.
रीवा अमेरिका से एक्टिंग का कोर्स भी कर चुकी हैं.