सनी, आलिया और विद्या से लेकर दिशा तक, डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए TOPLESS हुईं ये बॉलीवुड हसीनाएं
साल 2015 में विद्या बालन भी डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस अवतार में नज़र आईं थीं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के सेलिब्रिटी कैलेंडर को इस साल 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. डब्बू रतनानी कैलेंडर के 20वें अंक में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आ रहे हैं. इस बार शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज़ से लेकर सनी लियोनी और कियारा आडवानी तक उनके कैलेंडर पर अपना ग्लैमर बिखेरते नज़र आ रहे हैं. डब्बू रतनानी के कैलेंडर में हर साल बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें देखने को मिलती हैं. लेकिन चंद ऐसी भी तस्वीरें होती हैं जो टॉपलेस होने की वजह से सारा लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. (तस्वीर कोलाज: डब्बू रतनानी)
इस बार एक बार फिर सनी लियोनी डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर बेहद हॉट अंदाज़ में नज़र आई हैं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
सनी लियोनी डब्बू रतनानी कैलेंडर में साल 2017 भी टॉपलेस नज़र आई थीं.(तस्वीर: डब्बू रतनानी)
साल 2015 में श्रद्धा कपूर इस खास अंदाज़ में डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर दिखाई दी थीं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
रिया सेन भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा साल 2014 के डब्बू रतनानी कैलेंडर में बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
पिछले साल के डब्बू रतनानी कैलेंडर में अभिनेत्री कृति सेनन टॉपलेस अंदाज़ में नज़र आई थीं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
इस साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर में अपान डेब्यू करने वाली कियारा आडवानी भी बेहद बोल्ड अदाज़ में दिखीं हैं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
कुछ ऐसी ही बोल्ड अदाएं साल 2017 के कैलेंडर में दिशा पाटनी की भी नज़र आई थी. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
आलिया इससे पहले पिछले साल भी बेहद बोल्ड अंदाज़ में कैलेंडर पर नज़र आईं. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)
साल 2017 के कैलेंडर फोटोशूट में आलिया भट्ट भी बेहद हॉट अंदाज़ में नज़र आई थी. (तस्वीर: डब्बू रतनानी)