प्रियंका चोपड़ा ने इस HOT अंदाज में किया Baywatch का प्रमोशन, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 27 Apr 2017 09:39 AM (IST)
1
कल मुबई में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेवॉच' का प्रमोशन किया. प्रियंका चोपड़ा इस दौरान इस White ड्रेस में गज़ब ढ़ा रही थीं.
2
3
4
5
6
7
8
प्रियंका ने जहां अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के लिए वाहवाही लूटी है, वहीं अब वह इस फिल्म में नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगी.
9
प्रियंका की इस फिल्म 'बेवॉच' का ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
10
इसके डायलॉग डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखे हैं.
11
12
13
14
प्रियंका ने जो ड्रेस पहनी है वो 'Paule Ka' की है.
15
16
‘हॉरिबल बॉसेस’ से नामी फिल्म डायरेक्टर सेठ गॉर्डन फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं.
17
18
बता दें कि ‘बेवॉच’ 1990 के मशहूर टीवी धारावाहिक का संस्करण है.
19
ये फिल्म 25 मई 2017 को रिलीज होगी.
20
21
फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार हैं.
22