बॉलीवुड: 'तीनों खान' इन फिल्मों के लिए नॉमिनेट हुए, लेकिन नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख की दो फिल्में 'स्वदेश' 2005 में और 'चक दे इंडिया' 2007 में नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी, लेकिन दोनों बार शाहरुख अवॉर्ड पाने से चूक गए. 2005 में ये अवॉर्ड 'सैफ अली खान' को उनकी फिल्म हम तुम के लिए मिला.
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान भी अब तक नेशनल अवॉर्ड हासिल नहीं कर पाए हैं. सलमान की फिल्म 'फिर मिलेंगे' और 'बजरंगी भाईजान' को नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
तीनों खानों के अलावा रितिक रोतिक रोशन भी नेशनल अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं. रितिक की फिल्म गुजारिश, जोधा-अकबर और कोई मिल गया नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हाल ही में अपने 24 साल के फिल्मी करियर के बाद पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर कई बार नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने के लिए के बाद भी इस अवॉर्ड को नहीं जीत पाए हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें इस सितारों की उन फिल्मों के बारे में जो नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं पर अवॉर्ड नहीं हासिल कर पाईं...
आमिर खान की पहचान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर भले ही हो, लेकिन वह भी अब तक अपनी किसी भी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं हासिल कर पाए हैं. आमिर की फिल्में 'लगान', 'दंगल' और 'सरफरोश' नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट जरूर हुई हैं, लेकिन अवॉर्ड हासिल करने से चुक गईं.