मंगेतर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं प्रियंका चोपड़ा, भीड़ और पैपराजी से PC को बचाते दिखे निक जोनास
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी और भी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान प्रियंका ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आए दिन निक और प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
निक और प्रियंका को जब भी अपने वर्क फ्रंट से जरा सा भी समय मिलता है वो अक्सर ही एक दूसरे से साथ गुड टाइम स्पेंट करते दिखाई देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रोके के बाद बॉलवीवुड सेलिब्रिटीज के एक पार्टी का आयोजन भी किया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले जब निक इंडिया आए थे तो उनके मम्मी पापा भी उनके साथ आए थे और प्रियंका के घर पर रोके की रस्म हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरें हैं कि ये दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इटली में निक और प्रियंका ने अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के साथ भी खूब मस्ती की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं हाल ही में निक और प्रियंका इटली में हुई बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई में शिरकत करने भी पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका ने निक के बर्थडे पर खूब सेलिब्रेशन किया था इस दौरान दोनों की एक कंसर्ट में किस करते तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि सितंबर में निक 26 साल के हो गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान प्रियंका और निक दोनों की काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान निक ने प्रियंका का हाथ नहीं छोड़ा वहीं प्रियंका भी निक के पीछे चलती रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निक भी प्रियंका को काफी प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में प्रियंका और निक दोनों के ही बॉडीगार्ड्स उन्हें काफी मशक्कतों के बाद गाड़ी तक लेकर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
निक और प्रियंका डिनर के बागद जैसे की रेस्तरां के बाहर आए तो वहां उनके काफी सारें फैंस और पैपराजी उनकी एक झलक के लिए इंतजार कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान दोनों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर और अमेरिकन सिंगर निक जोनास एक बार फिर भारत आए हैं. मुंबई आते ही वो सबसे पहले प्रियंका के साथ डिनर पर गए. प्रियंका से सगाई के बाद निक का ये पहला भारत दौरा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)