Met Gala 2019: शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का पहला मेट गाला, दो साल पहले यहीं से शुरू हुई थी लव स्टोरी
निक और प्रियंका दोनों ही इस दौरान सिल्वर फुटवीयर्स में दिखाई दे रहे थे. (Photo: Getty Images)
प्रियंका ने मोस्ट ड्रामेटिक आउटफिट पहना था. (Photo: Getty Images)
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने व्हाइट कलर के पैट शर्ट के साथ महाराजा की तरह हाथों में व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था. (Photo: Getty Images)
इसके साथ ही माथे में सिल्वर कलर की बिंदी भी लगाएं नजर आईं. (Photo: Getty Images)
वहीं प्रियंका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक लिपस्टिक के साथ पिंक स्मिरी आइज के साथ आईब्रो और आंखों के नीचे भी व्हाइट कलर किया. (Photo: Getty Images)
गाउन के बाद उनके क्राउन और हेयर की बात करें तो ये उनके अब तक के सभी लुक से बिल्कुल डिफरेंट दिखा रहा था. (Photo: Getty Images)
जो कि पिंक के साथ-साथ यैलो और पेस्टल कलर था. (Photo: Getty Images)
जिसके कई कट्स के साथ फैदर लगा हुआ था. (Photo: Getty Images)
प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पेस्टल मल्टीकलर का गाउन पहना. जो कि थाई-हाई स्लिट था. (Photo: Getty Images)
प्रियंका चोपड़ा इस बार रेड कारपेट में बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आईं. (Photo: Getty Images)
इस इवेंट में प्रियंका और निक के फैशन स्टेटमेंट से पर सभी की निहागे थम गई. (Photo: Getty Images)
दिसंबर में शादी के बाद ये पहली बार है जब निक और प्रियंका बतौर पति पत्नी एक साथ मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतरे हैं. (Photo: Getty Images)
बता दें कि ये वहीं जगह और इवेंट हैं जहां से साल 2017 में निक और प्रियंका की लव स्टोरी शुरू हुई थी. (Photo: Getty Images)
इस दौरान दोनों की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo: Getty Images)
सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला 2019 में अपने पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ शिरकत करने के पहुंची. (Photo: Getty Images)