मुंबई की सड़कों पर शर्टलेस होकर निकले टाइगर श्रॉफ, फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी और एब्स
इसके साथ ही टाइगर दिशा पाटनी के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे डेब्यू करने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में टाइगर की फिट बॉडी साफ नजर आ रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आमतौर पर जब भी कोई हीरो फिल्मों में शर्ट उटारता है तो फैंस तालियां और सीटियां बजाते नहीं थकते. यहां तो टाइगर सड़क पर इस अंदाज में स्पॉट हुए तो सुर्खियां बनना तो लाजमी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
टाइगर इस दौरान काफी हॉट लग रहे थे. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आने वाला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मुंबई की सड़को पर टाइगर शर्टलेस अंदाज में स्पॉट हुए हैं को ये फैंस के लिए किसी ट्रीस से कम नहीं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)