SEE PICS: निक को मां से मिलवाने के बाद बहन परिणीति और परिवार संग गोवा रवाना हुईं प्रियंका
हालांकि प्रियंका ने अब तक इस बारे में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि एयरोपर्ट पर प्रियंका की कजन सिस्टर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बताया जा रहा है कि प्रियंका निक को अपनी मां से मिलवाने के लिए मुंबई लाई हैं. शुक्रवार की रात मुंबई में निक और अपनी मां के साथ प्रियंका एक रोस्टोरेंट में डिनर करने पहुंची, जहां उनके और भी कई दोस्त थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके अलावा मधु चोपड़ा ने यह भी कहा कि वह उनसे पहली दफा मिली हैं, तो अभी वह निक के बारे में किसी तरह की कोई राय नहीं बनाना चाहती. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने डीएनए से बातचीत में कहा, “हम बस डिनर के लिए बाहर गए थे, वहां निक भी मौजूद थे. लेकिन वहां बहुत बड़ा ग्रुप था. वहां 10 अनजाने लोग थे. इसलिए मुझे निक को जानने का सही से मौका ही नहीं मिला.” (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि निक जोनास अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं. उनके और प्रियंका के अफेयर की खबरें काफी दिनों से चल रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस बीच कुछ दिनों पहले जब प्रियंका निक के साथ उनके कजन की शादी में पहुंची तो डेटिंग की खबरों को और भी बल मिला. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए ही जा रहे थे कि बीते शुक्रवार को अचानक मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक एक साथ नज़र आ गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ भारत आई हुई हैं. दोनों सितारे बीते शुक्रवार को मुंबई पहुंचे थे. दो दिन मुंबई में गुज़ारने के बाद अब प्रियंका, निक को लेकर गोवा निकल पड़ी हैं. इस टूर पर प्रियंका के साथ उनकी बहन परिणीति चोपड़ा और परिवार के कुछ लोग भी गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई में तेज़ बारिश के बीच प्रियंका अपने परिवार और निक के साथ मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)