IIFA 2018: बैंकॉक में अनिल कपूर ने फैंस और सितारों के साथ की मस्ती, खास हैं उनकी ये तस्वीरें
अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी इन दिनों आईफा में शिरकत करने के लिए बैंकॉक में गए हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री दीया मिर्जा भी आईफा अवॉर्ड्स 2018 में शिरकत करने बैंगकॉक गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अनिल कपूर ने सभी को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से काफी इंप्रेस किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दीया मिर्जा के साथ पोज देते अनिल कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री दीया मिर्जा भी आईफा अवॉर्ड्स 2018 में शिरकत करने बैंगकॉक गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनिल कपूर हाल ही में ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' में लीड रोल में नजर आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डायरेक्ट डेविड धवन से मिलते अनिल कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनिल कपूर सभी स्टार्स के भी काफी गर्मजोशी से मिले. अनुपम खेर को गले लगाते अनिल. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अनिल कपूर ने अपने फैंस के साथ भी जमकर मस्ती की. फैंस के साथ सेल्फी लेते अभिनेत. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपनी फिल्म 'लम्हे' के पोस्ट के साथ पोज देते अनिल कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों आईफा अवॉर्ड्स 2018 में शिरकत करने के लिए बैंकॉक गए हुए हैं. ऐसे में इनकी कई सारी खास तस्वीरें सानमनन आईं हैं. इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर भी आईफा में काफी मस्ती कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)