शादी के बाद सास-सुसर के साथ पहली बार दिखीं प्रियंका चोपड़ा, जोधपुर से रवाना हुए सभी मेहमान
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
Jodhpur: मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा के साथ प्रियंका बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं. Actress Priyanka Chopra and Nick Jonas prepare to depart for Mumbai after their wedding ceremony in Jodhpur, Rajasthan, Monday, Dec. 3, 2018. (PTI Photo) (PTI12_3_2018_000087B)
प्रियंका और निक ने यहां पर पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिया.
यहां प्रियंका के साथ निक ने भी हाथ जोड़कर सभी को थैंक्यू कहा.
शादी के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की एक झलक का हर किसी को इंतजार था. आज प्रियंका कुछ इस ट्रेडिशनल अवतार में जोधपुर एयपोर्ट पर नज़र आईं.
एयरपोर्ट पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नज़र आईं.
निक के भाई जो जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर की भी झलक दिखी.
प्रियंका चोपड़ा ने यहां कहा कि जोधपुर आकर उन्हें अच्छा लगा और अब उनके नए लाइफ की शुरुआत हुई है.
बता दें कि एक दिसंबर और दो दिसंबर को इन दोनों सितारों ने कैथोलिक और हिंदू रीति रिवाजों शादी रचाई. इस शादी का जश्न 29 नवंबर से लेकर दो दिसंबर तक चला.
चारों पैपराजी को पोज देते वक्त कुछ इस तरह मुस्कुरा रहे थे.
प्रियंका और निक के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. आज प्रियंका अपने सास और ससुर के साथ भी पहली बार नज़र आईं.
ये दोनों सितारे जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. चार दिसंबर को दिल्ली में इनकी शादी का रिसेप्शन है.