हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर भरकर पति निक के साथ जोधपुर से रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा, देखें शादी के बाद पहली झलक
यहां प्रियंका चोपड़ा ने जब इस तरह मुस्कुराते हुए थैंक्यू कहा और पोज दिया तो हर कोई उनका कायल हो गया.
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा साड़ी में नज़र आईं. मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा के प्रियंका बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
शादी के बाद आज जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास साथ नज़र आए. इस दौरान प्रियंका वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर थैंक्यू कहती दिखीं.
शादी के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेसब्र हो रहा था. आज देसी गर्ल प्रियंका पति निक जोनास के साथ जोधपुर में शादी के बाद पहली बार नज़र आईं.
इस सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खुद प्रियंका ने इंस्टा पर शेयर कीं. इस सेरेमनी में दूल्हे से लेकर दुल्हन और सास-ससुर तक हर किसी ने परफॉर्मेंस दी.
खुद देसी गर्ल जब ठुमके लगाती हैं तो लाखों के दिल धड़क जाते हैं तो फिर उनकी शादी में धमाल कैसे नहीं होता. प्रियंका ने अपनी संगीत सेरेमनी में खुद मां मधु चोपड़ा के साथ ठुमके लगाए.
अपने इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला की ड्रेस पहनीं जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं.
ये सारी तस्वीरें खुद प्रियंका चोपड़ा और निक ने शेयर कीं.
प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे रिश्ते की सबसे खास बात ये है कि दोनों परिवारों एक हुए हैं और प्यार-सम्मान के साथ एक दूसरे के कल्चर को अपनाया है.''
प्रियंका और निक की संगीत सेरेमनी को अटेंड करने मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे.
शनिवार को प्रियंका और निक ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
जहां दुल्हन की बहन परिणीति चोपड़ा में इसमें नाचती दिखीं तो वहीं दूल्हे के भाई जो जोनास स्टेज पर गाना गाते नज़र आए.
निक जोनास ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए है, ''किसी भी भारतीय शादी में मेहंदी बहुत ही खास रस्म होती है. ये सेलिब्रेशन बिल्कुल वैसा ही धमाकेदार हुआ जैसा हमने सोचा था.''
अपने सेरेमनी की तस्वीरें खुद प्रियंका और निक धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आगे देखिए मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें
इस शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया. आलम ये था कि शादी अटेंड करने पहुंचे मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई.
इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई.
प्रियंका चोपड़ा ने यहां कहा कि जोधपुर आकर उन्हें अच्छा लगा और अब उनके नए लाइफ की शुरुआत हुई है.
इससे पहले दोनों ने शनिवार को कैथोलिक रीति रिवाज से शादी रचाई.
आपको बता दें कि कल ही प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई.
इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी भी नज़र आ रही है.
जैसे ही ये जोड़ी अपनी कार से बाहर निकली हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता थआ.