IN PICS: ‘दीपवीर’ की वेडिंग पार्टी में बिग बी और श्वेता बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय तक ने लगाए ठुमके
कल रात एक दिसंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बॉलीवुड के सितारों के लिए एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. शादी के बाद दीपिका-रणवीर ने कई रिसेप्शन्स किए, लेकिन मुंबई में हुए इस रिसेप्शन का आयोजन खास तौर पर सितारों के लिए ही किया गया था. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन भी पहुंचे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
क्योंकि दीपिका साउथ इंडियन हैं इसलिए 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज के साथ शादी हुई. बाद में 15 नवंबर को सिंधी रिवाज के अनुसार दोनों एक दूजे के हुए. दरअसल रणवीर सिंह का ताल्लुक सिंधी परिवार से है, इसिलए दूसरी शादी सिंधी परंपराओं के मुताबिक हुई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
खास बात ये रही कि दीपिका इस दौरान बिग बी के साथ डांस करती नज़र आईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान दीपिका पादुकोण, बिग बी से कुछ बात चीत भी करती नज़र आईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इसलिए फैंस शादी के बाद हो रही सितारों भरी इस पार्टी का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पार्टी में अमितभा बच्चन काफी मस्ती के मूड में भी नज़र आए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दीपिका-रणवीर की शादी के बाद से ही सभी को इस खास पार्टी का बेसब्री से इंतज़ार था. दरअसल शादी के बाद दीपिका-रणवीर ने पहले 21 नवंबर को बेंगलुरू और फिर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया, लेकिन दोनों जगहों पर ही सिनेमाई सितारे नदारद रहे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस पार्टी में बिग बी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ भी डांस करते दिखाई दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पार्टी में पूरा बच्चन परिवार खूब झूमा. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय और बिग बी एक साथ ही डांस कर रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान जब रणवीर सिंह बिग बी के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे तो दीपिका उन दोनों को नीचे से ही चीयर करतीं नज़र आईं.(तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पार्टी में दीपिका पादुकोण जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ जमकर डांस करती दिखीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत और मशहूर विला देल बलबियानेलो में शादी रचाई थी. शादी बेहद खास थी और दो तरह के रीति रिवाजों से पूरी हुई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पार्टी के दौरान दीपिका-रणवीर पूरे बच्चन परिवार के साथ खूब नाचे. इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई INSIDE तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)