GQ Awards Night: रिविलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची निधि अग्रवाल, बार-बार संभालती दिखीं
निधि हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
निधि ने हिप-हॉप और बैली डांसिंग की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं.
निधि ने बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.
निधि अग्रवाल Miss Diva 2014 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्तम आजमा रही हैं.
निधि अग्रवाल बैंगलुरू की रहने वाली हैं और जानी-मानी मॉडल भी हैं.
बता दें कि निधि अग्रवाल बैंगलुरू की रहने वाली हैं और जानी-मानी मॉडल भी हैं.
इस अवॉर्ड शो के लिए निधि ने इतनी रिविलिंग ड्रेस पहनी कि वो संभाल ही नहीं पा रही थीं.
जब रेड कार्पेट पर निधि पैपराजी को पोज दे रही थीं उस वक्त वो बार-बार अपनी ड्रेस संभालती दिखीं.
फिल्म मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री निधि अग्रवाल अपने बोल्ड अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. हाल ही में निधि जीक्यू नाइट अवॉर्ड में भी बहुत ही हॉट अंदाज में पहुंचीं.