LFW18: रैंप पर उतरीं जाह्नवी कपूर, देखने वालों का दिल 'धड़क' उठा, खुशी और अंशुला भी आईं नज़र, देखें
जाह्नवी कपूर का साथ देने यहां उनकी दोनों बहनें खुशी और अंशुला भी पहुंचीं.
रेड ड्रेस में यहां खुशी कपूर काफी खूबसूरत नज़र आईं. खुशी की ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
ब्लैक ड्रेस में खुशी का ये अवतार भी देखने को मिला.
वहीं बाद में अंशुला का रेड ड्रेस में ये अवतार देखने को मिला.
(Photo: Manav Mangalani)
जाह्नवी यहां रैंप वॉक करते समय इतनी कॉन्फिडेंट नज़र आईं कि लगा ही नहीं कि वो पहली बार वॉक रही हैं.
बियॉन्ड द क्लाउ्डस में नज़र आने वाली मालविका मोहनन भी यहां दिखीं
अभिनेत्री श्रेया सरन भी यहां नज़र आईं.
सत्यमवे जयते में नज़र आने वाली आयशा शर्मा यहां मुस्कुराते हुए दिखीं.
बता दें कि सत्यमेव जयते
'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर कल पहली बार रैंप पर जब उतरीं तो वहां मौजूद लोगों का दिल धड़क उठा.
जाह्नवी के परिवार के अलावा लैक्मे फैशन वीक में और भी कई अभिनेत्रियां पहुंचीं.
बता दें कि इस शो के दौरान जाह्नवी फैशन डिजाइनर NACHIKETBARVE के लिए रैंप पर उतरीं.
उनका ये लुक सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.