The Zoya Factor: मेकओवर के बाद सैलून से नया LOOK छुपाते हुए निकलीं सोनम कपूर
(Photos: Manav Mangalani)
इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करेंगे.
ये एक राजपूत लड़की ज़ोया सिंह सोलंकी की कहानी है जो एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी में काम करती है और उसी सिलसिले में उसकी मुलाकात इंडियन क्रिकेट टीम से होती है. इसके बाद 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो टीम के लिए लकी चार्म साबित होती है.
आपको बता दें कि ये फिल्म The Zoya Factor नॉवेल पर आधारित है जिसे अनुज चौहान ने लिखा है. ये नॉवेल 2008 में पब्लिश हुआ था.
हालांकि उनपर ये हेयरस्टाइल कैसा लगेगा ये तो लुक आने के बाद ही पता चलेगा.
जब सोनम कपूर सैलून से बाहर निकलीं तो उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से ढ़क लिया था ताकि कोई उसकी तस्वीर ना ले पाए.
शुक्रवार को सोनम कपूर मुंबई के एक सैलून अपने मेकओवर के लिए पहुंचीं.
सोनम कपूर ने इस फिल्म के लिए अपना मेकओवर भी करा लिया है.
इसके बाद सोनम कपूर ने अपने इंस्टा पर ये स्टोरी शेयर की. सोनम ने बताया कि उनके बाल स्ट्रेट हैं लेकिन अब वो उन्हें कर्ली करा रही हैं.
अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म The Zoya Factor की तैयारी शुरु कर दी है.