पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हुए रनबीर, करन, आलिया और रोहित शेट्टी जैसे बड़े सितारे, जानें वजह
आज मुंबई एयरपोर्ट पर करन जौहर, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को स्पॉट किया गया. ये सभी सितारे आज पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी सितारे पीएम मोदी से मिलकर इंडियन कल्चर पर सिनेमा के प्रभाव के बारे में बात करेंगे.
(Photos: Manav Mangalani)
पिछली बार जब पीएम ने मीटिंग के लिए बुलाया तो अक्षय और करन जौहर जैसे जितने सितारे पहुंचे उसमें एक भी महिला नहीं थी. इसकी खूब आलोचना हुई.
पिछले साथ अंधाधुन और बधाई हो जैसी हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना भी एयरपोर्ट पर दिखे.
आलिया भट्ट को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
रणवीर सिंह भी एयरपोर्ट पर नज़र आए. रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने खुद सभी यंग स्टार्स को मीटिंग के लिए बुलाया है.
वरुण धवन कुछ समय पहले फिल्म सुई धागा में नज़र आए थे. वरुण भी पीएम से मिलने जा रहे हैं.
अभिनेता रनबीर कपूर भी एयरपोर्ट पर दिखे.
विक्की कौशल की फिल्म उरी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. आज विक्की भी एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखे.
रोहित शेट्टी भी एयरपोर्ट राजकुमार राव के साथ नज़र आए.
यही वजह है कि इस बार भूमि पेडनेकर भी पीएम मोदी से मिलने जा रही हैं.