In Pics: 'सिंबा' की सक्सेस पार्टी में सारा-रणवीर के साथ अक्षय-अजय देवगन की मस्ती
28 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' ने बक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके लिए पूरी टीम ने सक्सेस पार्टी का आयोजन किया. जिसकी इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
आपको बता दें कि 'सिंबा' ने दस दिनों में 175 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.
इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है.
ऐसे में ये खास सेलिब्रेशन तो बनता ही है.
वहीं एक्शन मास्टर रोहित शेट्टी खुद अपनी कार ड्राइव करके पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में काजोल कुछ इस अंदाज में तैयार होकर पहुंची थीं.
इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है.
बता दें कि 'सिंबा' सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है. सारा ने दिसंबर 2018 में ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वो हमेशा की तरह अपने अतरंगी स्टाइल में दिखाई दिए.
इस दौरान अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ पार्टी में पहुंचे थे.
फिल्म की इस सफलता से सारा अली खान सबसे ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दे रही थीं.
फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार कैमियो में नजर आए हैं. ऐसे में इस पार्टी में भी उनकी मौजूदगी ने माहौल को कही ज्यादा शानदार बना दिया.
फिल्म के सक्सेस बैश में पूरी टीम ने खूब मस्ती की. फिल्म की तरह ही इस पार्टी की तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आने वाली हैं.
इस पार्टी ये बेहद खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और करण जौहर दीपिका पादुकोण हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं वहीं दीपिका तीनों को आशीर्वाद दे रही हैं.