ब्वॉयफ्रेंड संग डेट पर निकलीं कमल हासन की बेटी, सड़क पर भी श्रुति से नजरें नहीं हटा पाए माइकल
इसके साथ ही उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्मों की बात करें तो श्रुति अभी तक कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सड़क पर भी माइकल श्रुति से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन तस्वीरों में आप श्रुति और माइकल की बॉन्डिंग साफ देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बताया जा रहा है कि श्रुति माइकल को अपनी मां सारिका से भी मिला चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
माना जाता है कि श्रुति और माइकल के रिलेशनशिप का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने माइकल को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक रोमांटिक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद दोनों एक ही गाड़ी से वापस रवाना हो गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन तस्वीरों की बात करें तो येय उस दौरान की हैं जब श्रुति और माइकल बांद्रा में एक कॉफी शॉप से साथ में बाहर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर श्रुति और माइकल कोरसेल की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें उनके साथ कमल हासन भी नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बल्कि इससे पहले भी कई बार सा घूमते, वक्त बिताते देखे गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब दोनों एक साथ यूं स्पॉट किए गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रुति के ब्वॉयफ्रेंड की बात करें तो वो लंदन बेस्ड एक्टर माइकल कोरसेल को डेट कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट की गईं. आगे की स्लाइड्स में देखिए उनकी और भी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)