अर्जुन-परिणीति ने खत्म की 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग, देखें रैपअप पार्टी की PHOTOS
एबीपी न्यूज | 21 Jun 2018 11:37 PM (IST)
1
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी )
2
'नमस्ते इंग्लैंड' 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.
3
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म के निर्माता जयंतीलाल गडा और उनके परिवार के साथ रैपअप पार्टी का आनंद लिया. इस दौरान बोनी कपूर और सतीश कौशिक भी मौजूद थे.
4
विपुल शाह द्वारा निर्देशित 'नमस्ते लंदन' को न केवल दर्शकों और आलोचकों से प्यार और सराहना प्राप्त हुई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी और यह फिल्म इसी का सीक्वल है.
5
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी डेब्यू फिल्म 'इशकजादे' के बाद दूसरी बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
6
विपुल अमृतलाल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म के कलाकारों और फिल्म से जुड़े सदस्यों ने शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाया.