बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड से की थी सगाई, अब Engagement Ring की तस्वीरें आई सामने, देखें
बता दें इनकी शादी की खबरें तभी आनी शुरु हो गईं जब प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले निक जोनास को साथ में लेकर भारत आईं थीं. मुंबई में प्रियंका ने निक जोनास को अपनी मां से मिलवाया. इसके बाद परिवार और इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्तों से भी प्रियंका ने निक जोनास को इंट्रोड्यूस कराया.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से सगाई कर ली है. 18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर निक जोनस ने उनसे सगाई की और किसी को भी कानोंकान भनक नहीं लगी. अब प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट रिंग की तस्वीरें सामने आई हैं.
जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को पता चला कि कैमरे की नज़र उनकी रिंग पर है, ये अभिनेत्री उसे छुपाती नज़र आईं
अब एयरपोर्ट पर दिखी उनके रिंग की वहीं तस्वीरें सारी कहानी बयां कर रही हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा के रिंग की ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. हालांकि उस वक्त कोई ये नहीं समझ पाया कि यही उनकी इंगेजमेंट रिंग है.
दरअसल पिछले दिनों जब प्रिंयका मुंबई आईं तो एयरपोर्ट पर उनकी इगेंजमेंट रिंग भी दिखी लेकिन उस वक्त किसी ने ये नोटिस नहीं किया कि उनकी सगाई हो चुकी है.
वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से बताया, दोनों बहुत खुश हैं. निक के दोस्तों और परिवार ने उन्हें पहले कभी इतना खुश नहीं देखा. वह (निक) सच में प्रियंका को लेकर सीरियस हैं.''
प्रियंका ने कुछ इस स्टाइल में अपनी रिंग को छुपा लिया.
जल्द ही ये दोनों शादी रचाने वाले हैं. शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को भी छोड़ दिया है. आज जैसे ही 'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि प्रियंका ने खास वजह से ये फिल्म छोड़ी है वैसे ही शादी की अटकलें लगनी शुरु हो गईं.
प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें 23 जुलाई की हैं जब वो न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंचीं.
(PHOTOS: Manav Mangalani)
खबरों के मुताबिक जोनस ने न्यूयॉर्क शहर के टिफनी स्टोर से सगाई की अंगूठी खरीदी थी.
जैसे ही कल प्रियंका चोपड़ा के इंगेजमेंट की कल खबर आई वैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं.