शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं सारा अली खान, कैमरा देखकर हो गईं अनकफंर्टेबल, यहां हैं तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 27 Jul 2018 08:03 PM (IST)
1
तस्वीर में आप देख सकते हैं.
2
बाद में सारा ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिया. (Photo: Manav Mangalani)
3
काफी दिनों बाद सारा यहां पर शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं.
4
सैफ की बेटी सारा अली खान को कल मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया.
5
अपने रोल की वजह से आजकल सारा सिर्फ ट्रेडिशनल अवतार में ही दिखाई देती हैं.
6
(Photo: Manav Mangalani)
7
सारा केदारनाथ फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं.
8
लेकिन कल सारा वर्कआउट सेशन के बाद बांद्रा में पीच कलर की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं.
9
(Photo: Manav Mangalani)
10
(Photo: Manav Mangalani)
11
(Photo: Manav Mangalani)
12
यहां पर सारा जैसे ही गाड़ी से उतरीं और उन्होंने कैमरे को देखा तो थोड़ी नर्वस हो गईं.
13
इसके बाद सारा पीछे मुड़ गईं और जल्दी-जल्दी अपनी ड्रेस संभालती भी नज़र आईं.