करीना कपूर ने देर रात परिवार संग सेलिब्रेट किया 38वां बर्थडे, बेहद खूबसूरत हैं Inside Photos
ये है करीना का बर्थडे केक. केक पर लिखा है 'तुम हमारी रॉकस्टार हो हैप्पी बर्थडे बेबो'. (Photo: Instagram)
इस सेलिब्रेशन में करीना से लेकर सोहा तक करीना का पूरा परिवार शामिल हुआ. (Photo: Instagram)
बहन करिश्मा कपूर के साथ पोज देती करीना कपूर. (Photo: Instagram)
लेट नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से करीना-सैफ की ये रोमांटिक तस्वीर फैंस को काफी पसंद आने वाली है. (Photo: Instagram)
अभिनेता और करीना-करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने भी इस सेलिब्रेशन में काफी जश्न मनाया. (Photo: Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज यानि 21 सितंबर को 38 साल की हो गई हैं. ऐसे में उनके पूरे परिवार ने देर करीना के घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी की कुछ बेहद खास और इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo: Instagram)
इस दौरान करीना की मम्मी बबीता कपूर भी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई. बबीता कपूर के साथ पोज देती दोनों बेटियां. (Photo: Instagram)