अनुष्का शर्मा को मिला स्मिता पाटिल अवॉर्ड, ट्रेडिशनल ग्रीन लुक में किया रिसीव
अनुष्का के इस लुक को देखने के बाद दिल्ली में हुई उनकी रिसेप्शन का लुक भी याद आ रहा है. इस दौरान अनुष्का ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी.
अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ भारत के उद्यमियों और प्रतिभाशाली कार्यबल की कहानी है.(Photo: Fotocorp)
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कौशल भारत अभियान का प्रचार करेंगे. (Photo: Fotocorp)
अनुष्का का ये लेटेस्ट अंदाज फैंस को कापी पसंद आने वाला है. (Photo: Fotocorp)
विराट और अनुष्का ने इटली में सीक्रेट वेडिंग की थी. (Photo: Fotocorp)
इस फिल्म में अनुष्का के साथ अभिनेता वरुण धवन पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. (Photo: Fotocorp)
अनुष्का ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. (Photo: Fotocorp)
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को 34वें प्रियदर्शिनी अकादमी ग्लोबल अवॉर्ड्स में स्मिता पाटिल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान अनुष्का ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से इस अवॉर्ड को लिया. (Photo: Fotocorp)
अनुष्का शर्मा इस दौरान ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (Photo: Fotocorp)
बता दें कि अनुष्का शर्मा बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'सुई धागा' में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद अब तक के करियर में अनुष्का ने कई सारी अलग-अलग रोल को परदे पर बखूबी उकेरा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हरे रंग की साड़ी के साथ अनुष्का ने हरी बिंदी भी लगाई हुई थी. लाइट मेक अप में अनुष्का इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेडिशनल लुक को सपोर्ट करते हुए अनुष्का ने अपने बालों का जुड़ा बनाया हुआ था और गले में हार भी पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बताया जा रहा है कि ये साड़ी लोकल आर्टिस्ट ने ही बनाई है जिसे अनुष्का ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए कैरी किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)