IN PICS: सादे लिबास में मां के साथ डिनर करने निकलीं अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी बीती रात मुंबई के बांद्रा में अपनी मां के साथ डिनर पर नजर आईं.
सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दास देव’ 20 अप्रैल को सिनामघरों में रिलीज हो रही है. (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
फिलहाल अदिति राव हैदरी अपनी अगली फिल्म ‘दास देव’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
अदिति राव हैदरी बाद में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. ‘रॉकस्टार’, ‘मर्डर 3’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया.
बाद में हिंदी फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में उनके काम की खूब तारीफ हुई.
अदिति हैदराबाद के रॉयल फैमिली से आती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में तमिल फिल्म ‘श्रींगारम’ से की.
फिल्म ‘पद्मावत’ में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई.
आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी हाल ही में फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरुनिसा के किरदार में नजर आईं थीं.
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर बिना मेकअप घर से बाहर कदम नहीं रखते लेकिन अदिति डिनर के दौरान बेहद ही सादे अंदाज में नजर आईं. उन्होंन बेहद कम मेकअप किया हुआ था.
अदिति जब मां के साथ डिनर पर गईं तो वो उस दौरान बेहद सादे लिबास में नजर आईं.